Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया 11 जुलाई को सागर में

सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया 11 जुलाई को सागर में

सागर ।  सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया की अध्यक्षता में 11 जुलाई को जिला योजना समिति सागर की बैठक दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक में कोरोना नियंत्रण की वर्तमान स्थिति, कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कार्य योजना, टीकाकरण, किसानों को खरीफ की फसलों के लिए खाद एवं बीज की व्यवस्था, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण, जिले में शासकीय भूमियों पर भूमाफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे पर कार्रवाई, खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण, जिले के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई, महिलाओं एवं बच्चों के ऊपर होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्य योजना, जिला योजना समिति की गत दिनांक बैठक 13 सितंबर 2019 के पालन प्रतिवेदन, डॉ भीमराव अंबेडकर अभ्यारण सागर के गठन का प्रस्ताव, सागर स्टेशन के नाम की स्पेलिंग सौगोर से सागर में परिवर्तन किए जाने के संबंध में, जिला सागर के राहतगढ़ में मिनी स्पोर्ट्स फैसिलिटी निर्माण, जिले के समस्त विभागों के कार्यों सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive