Editor: Vinod Arya | 94244 37885

11 ब्रह्म कमल खिले,डॉ वन्दना गुप्ता के टेरेस गार्डन

11 ब्रह्म कमल खिले,डॉ वन्दना गुप्ता के टेरेस गार्डन

सागर। पर्यावरण संरक्षक डॉ वंदना गुप्ता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामानुज गुप्ता के निवास पर 3 जुलाई की रात 3 पुष्प व 4 जुलाई की रात 8 पुष्प ब्रह्मकमल अर्ध रात्रि में पूर्ण आभा के साथ मनमोहक भीनी सुगंध को लिए खिले ।पहली बार इतने अधिक ब्रह्म कमल एक साथ खिले।जिनमें से  3 जुलाई की रात खिले 3 पुष्पों को डॉक्टर दंपति ने सपरिवार 4 जुलाई रविवार को राजा राम मंदिर ओरछा में भेंट किया जिसे पुजारी जी ने भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण व सीता माता को अर्पित किए।विगत 17 वर्षों से यह पौधा उनके टेरेस गार्डन में है जिसे वे नासिक से 2004 मे लाये थे । अब तक इससे कई ब्रम्हकमल के पौधे तैयार करके डॉ वंदना गुप्ता कई पर्यावरण प्रेमी  विशिष्ट जनों  को भेंट कर चुकी हैं। इसी कड़ी में पर्यावरण प्रेमी पूर्व कमिश्नर सागर श्री आर के माथुर जी को भी उनके सागर में कार्य काल पूर्ण कर लेने के अवसर पर "सागर स्मृति चिन्ह " के रूप में भेट किया था।ज्ञात हो विगत 26 वर्षों से सतत् डॉ वंदना गुप्ता पर्यावरण संरक्षण मे लगी हैं प्रतिदिन एक पौधे के दान के संकल्प के साथ साथ प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों के  अवसर पर संबंधित व्यक्ति को पौधा भेंटकर उसे स्मृतियों में सजोना आपका जुनून है। आपके टेरेस गार्डन में सैकड़ों किस्म के पौधे हैं जिनकी देखभाल वो स्वयं करती हैं।छत पर इतने पेड़ों को जिन्दा रखना अपने आप में एक चुनौती परन्तु एक सुकून भरा कार्य है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive