Editor: Vinod Arya | 94244 37885

108 एम्बुलेंस स्टाफ की ईमानदारी , सपाट पर मिले 89 हजार रुपये और दो एंड्राईड फोन सोंपे परिजनों को

108 एम्बुलेंस स्टाफ की ईमानदारी , सपाट पर मिले 89  हजार रुपये और दो एंड्राईड फोन  सोंपे परिजनों को

सागर। आज के इस दौर में जहाँ अक्सर लोग पैसे के पीछे भागते नजर आते है बहिं 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने एक बार फिर मरीज के 81950 rs. ओर दो महँगे एंड्राइड मोबाइल फोन बापस करके अपनी ईमानदारी का परिचय दिया 

आज दोपहर 2:19 पर मोतीनगर नगर थाने की एम्बुलेंस के पास भोपाल कॉल सेंटर से एक कॉल आया जिसमे उन्हें बताया गया कि सतपाल पेट्रोल पंप मोतीनगर पर एक मोटरसाइकिल बस से टकरागई है उसके बाद एम्बुलेंस स्टाफ Id लेकर तुरंत मोके के लिए रवाना हो गया उस समय एम्बुलेंस 11 km दूर थी जिसमे स्टाफ 15 मिनट से भी कम समय मे पहुँच कर घायलों का मोके पर उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज ले गए ।यहाँ पर एम्बुलेंस स्टाफ डॉक्टर- कमल किशोर अहिरवार , पायलट :- बदन सिंह अहिरवार को 81950 रुपये नगद ओर 2 मोबाइल मोके पर पड़े हुए मिले ।जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सागर जिले के 108 अधिकारी श्री धनेश शर्मा को दी उसके बाद श्री शर्मा जी ने उन्हें निर्देशित किया कि इन पेसो ओर मोबाइल को जब उनके परिजन आ जाये तब उनको सुपुर्द कर देना उसके बाद जिसको डॉक्टर कमल किशोर ओर बदन सिंह  ने सुरछित कर घायलों के परिवार जनों को सुपर्द कर एक बार फिर से ईमानदारी का परिचय दिया ।मरीज के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस स्टॉफ़ का धन्यवाद किया
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive