Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : बीमारी से तंग बुजुर्ग ने आत्महत्या के उदेश्य से नदी मे लगाई छलाँग ,डायल-100 स्टाफ ने बचाया

 
सागर :  बीमारी से तंग बुजुर्ग ने आत्महत्या के उदेश्य से नदी मे लगाई छलाँग ,डायल-100 स्टाफ ने बचाया 

 सागर। जिला सागर के थाना गढ़ाकोटा के अंतर्गत गणेश मंदिर के पास एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति सुनार नदी में कूद गए थे । बुजुर्ग व्यक्ति करीम जो अपनी बीमारी के कारण अवसाद में थे । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा उन्हें कूदते हुये देखे  जाने पर उन्होने इसकी सूचना मध्यप्रदेश की डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 07 जुलाई 2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर सागर जिले की डायल-100 वाहन क्र.10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक लोकेन्द्र ठाकुर और पायलेट ललित तिवारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि बीमारी से परेशान 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को गोताख़ोरों की सहायता से बाहर निकलवाया । डायल-100 स्टाफ द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को द्वारा समझाइश देकर परिजन के सुपर्द किया। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive