Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री महाकाली जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 से 15 जुलाई तक

श्री महाकाली जी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 से 15 जुलाई तक


सागर। सागर के रविशंकर वार्ड के  चमेली चोक में श्री महाकाली जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह 15 जुलाई तक जाने माने पंडितो के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। 16 जुलाई को भंडारा आयोजित किया गया है। कल  बिजोलिया फार्म से कलशयात्रा  सुबह 10 बजे निकलेगी। 
श्री महाकाली कमेटी ने बताया कि गुप्त नवरात्रि पर्व जगत जननी अपनी सम्पूर्ण श्री दश महाविद्याओं के साथ जग कल्याण के लिये प्रतिष्ठ हो रही हैं।अब 
इंतजार की घड़िया समाप्त हुई। धर्मप्रेमी जनों को ज्ञात ही है कि चमेली चौक, सागर में हर साल अश्विन मास की नवरात्रि की पूर्व संध्या पर अमावस्या की रात्रि में श्री महाकाली मैया की स्थापना होती रही है । सर्व कल्याण कारिणी मातेश्वरी श्री महाकाली जी की कृपा और जन मानस के सहयोग से विशाल भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है । नये मंदिर में श्री दशमहाविद्याओं सहित श्री महाकाली जी की प्रतिमा की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा
के लिये विशेष अनुष्ठान और महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । सभी धर्मिक कार्यक्रम में आप सभी धर्मप्रेमी बंधु बांधव सहित सादर आमंत्रित हैं।

महामहोत्सव कार्यक्रम इस प्रकार है। 
कलश यात्रा एवं प्रायश्चित स्नान 10 जुलाई 2021, शनिवार को,
पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश 11 जुलाई 2021, रविवार को,
जलाधिवास एवं अन्नाधिवासव12 जुलाई 2021, सोमवार को, महा अभिषेक एवं वास्तु पूजन13 जुलाई मंगलवार को ,न्यासादि एवं प्राण प्रतिष्ठा 14 जुलाई , बुधवार को और  श्री विग्रह एवं पूर्णाहूति
15 जुलाई 2021, गुरूवार को होगी। 
भण्डारा एवं प्रसादी वितरण दिनांक 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को होगा। 

इस महोत्सव के  यज्ञाचार्य
पं. श्री छोटेलाल पाराशर जी , पं. श्री रामबाबू जी पांडे ,पं. श्री जयराम उपाध्याय जी , पं. श्री अनंतराम त्रिपाठी जी ,पं. श्री योगेश पाठक जी है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive