Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने - घूमने गए थे नदी में ★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गया


सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने -  घूमने गए थे नदी में
★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गया

सागर। मध्यप्रदेश में में प्री मानसून की बारिश की वजह से कई नदियों छोटे बड़े नालों  का अचानक जलस्तर बढ़ गया । इसी बारिश  के चलते साग़र जिले में  सुनार नदी का भी जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ के हालात बन गए। सुनार नदी में रअंगुवा गांव के चार बच्चे नहाने और मछली पकड़ने के लिए सुबह नदी में चले गए। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से चारो बच्चे सभी तरफ से पानी मे घिर गए। इसकी खबर लगते ही पुलिस बल और गोताखोर पहुचे। 

इसकी खबर PWD मन्त्री गोपाल भार्गब को भोपाल में लगी। उन्होंने कलेक्टर को जरूरी निर्देश दिए। वही घटनास्थल पर उनके बेटे अभिषेक भार्गब पहुचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली । लेकिन सफलता नही मिली। कलेक्टर  दीपक सिंह के द्वारा एस.डी.आर.एफ. एव होमगार्ड सागर की टीम को मौके पर भेजा गया । 

देखे :  किस तरह बचाया नदी में फंसे बच्चों को

अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) श्री जितेन्द्र पटेल  , रहली एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) , रहली जिला सागर , तहसीलदार  श्री कुलदीप पाराशर व थाना प्रभारी गढाकोटा तत्काल मौके पर पहुचे । स्थानीय गोताखोरो को भी मौके पर बुलाया गया । नगरपालिका गढ़ाकोटा के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे । एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा विशेष प्रयास कर चारो बच्चो राजेन्द्र पिता रतन पटैल , दुर्गेश पिता मोहन रजक , कृष्णकुमार पिता भगवानसिंह लोधी एवं आनंद पिता रतन पटैल सभी निवासी ग्राम रनगुवा को सुरक्षित बचाया गया । बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा में मेडीकल जांच उपरांत घर भेजा गया ।

एबीपी न्यूज़: सुनार नदी में अचानक आया उफान तो निर्माणाधीन पुल पर फंसे मजदूर, ऐसे बची जान


उधर बच्चों ने बताया कि नहाने और घूमने के बहाने नदी पर चले गए थे।  अचानक पानी बढ़ गया और फंस गए। चट्टान पर बैठ गए। 
कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया उन्होंने बताया कि भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर सेना की मदद की भी तैयारी की गई किंतु जिला की रेस्क्यू टीम द्वारा चारों बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने  मौके पर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता से भी मुलाकात  की एवं बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुलसिंह द्वारा गढाकोटा पहुचकर एस.डी.आर.एफ. के प्रभारी संतोष शर्मा कमांटेड होमगार्ड सागर एवं उनकी टीम के साथ समस्त  प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive