Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कोविड केयर सेंटर धीरे-धीरे बंद होंगे , बीड़ी अस्पताल और मिलिट्री कैंप का कोविड केयर सेंटर चालू रहेगा : कलेक्टर

SAGAR :  कोविड केयर सेंटर धीरे-धीरे बंद होंगे , बीड़ी अस्पताल और मिलिट्री कैंप का कोविड केयर सेंटर चालू रहेगा : कलेक्टर

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले मैं कोरोना  नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले भर मैं संचालित कोविड केयर सेंटर को धीरे धीरे बंद कर जिला स्तर पर दो  कोविड केयर सेंटर क्रमशः बीड़ी अस्पताल बाघराज वार्ड एवं मिलिट्री कैंप में स्थित ट्रिपल सी  चालू रहेंगे ।
इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जिन को्विड केयर सेंटरो में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज चलता रहे लेकिन नए मरीज भर्ती ना कर उन्हें बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया जाए और इन दो सेंटरों के अलावा जिन कोविड केयर सेंटरों में जो मरीज भर्ती हैं उनके डिस्चार्ज हो जाने पर सेंटर बंद कर दिए जाएं इसी प्रकार आरआरटी और एमएमयू टीमों, और जिन स्थानों पर फीवर क्लीनिक की आवश्यकता महसूस ना हो तो ऐसे क्लीनो की  जानकारी  सीएमएचओ दें ताकि उन्हें बंद किया जा सके और इसमें सलगन स्टाफ की सेवाएं अन्य जगह ली जा सके।
 समीक्षा के दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां से पॉजिटिव केस आते हैं उस क्षेत्र में बड़ा कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं और पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रिपल सी या अस्पताल में भर्ती किया जाए और फर्स्ट कांटेक्ट को ट्रेस कर उनकी जांच कर दवा वितरण की जा य  कंटेनमेंट क्षेत्र में सैनिटाइज का कार्य और उसमें रहने वाले नागरिकों की जांच उपरांत दवा वितरण का कार्य जारी रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive