Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : बाइक और रुपये लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : बाइक और रुपये लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार



साग़र। केंट थाना पुलिस को बाइक और रुपये लूटने वाले तीनो आरोपियों को घटना के 14 घण्टो के भीतर पकड़ने में सफलता मिली है। 
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक फरियादी भगवान सिंह पिता बदी यादव उम्र 30 साल निवासी पिपरिया खगार सागर थाना नरयावली जिला सागर ने न्यू बालाजी ट्रासपोर्ट से धर्मेन्द यादव की मोटर साईकिल एम0पी0 40 बीबी 7628 सीटी 100 लाल कलर की लेकर अपने घर जा रहा था । होण्डा शो रुम से सामने करीब 04.30 बजे शाम को पहचा था कि दो अज्ञात लड़के मोटर साईकिल को रोका और बोले की भगवानगंज तक छोड दो । भगवान सिंह ने बोला कि चैकिंग चल रहा है तीन व्यक्ति नही जा सकते है। तो दोनो व्यक्तियों ने भगवान सिंह से मारपीट कर जेब में रखे पर्स निकाल लिये जिसमें 5000 रुपये नगद, ड्राईविग लायसेंस, आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं मोटर साईकिल लूट कर भाग गये।

रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट ने 394 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी केंट, थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीनगर एवं थाना के स्टाफ के साथ घटित घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु निदेशित किया गया ।
थाना प्रभारी केन्ट समरजीत सिह के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात
आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के आस-पास पूछतांछ की गई एवं सीसीटीव्ही केमरो की फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में पूछताछ हुलिये के आधार पर आविद खान एवं संतोष पटेल की तलाश कर मिलने पर पूछताछ की गयी ।आविद खान एवं संतोष पटैल ने बताया कि दिनांक 07.06.21 के करीवन 02.00 बजे दोपहर को शहजाद खान निवासी गुरुगोविन्द्र सिंह वार्ड  सागर के दवारा आविद खान एवं संतोष पटेल के साथ भगवानगंज की देशी शराब दकान से शराब लेकर नाले के किनारे बैठ कर शराब पिये और शराब पीने के लिये पैसा न होने से शहजाद खान द्वारा आविद खान एंव संतोष पटैल को बोला की तुम दोनों मैन रोड पर जाकर किसी आने वाले सिंगल व्यक्ति को रोककर गाडी एवं पैसा लूट लो गाडी बैचकर पैसा आपस में वितरण कर लेगे तो आविद खान एवं संतोष पटैल दोनों होण्डा शोरुम के पास खड़े होकर राहतगढ की ओर से आ रहे भगवान सिंह यादव को रोककर मारपीट कर मोटर साईकिल, पर्स,मोबाईल
फोन, पर्स में रखे नगद 5000 रुपये, ड्राईविग लायसेस, आधार कार्ड लूट कर आविद खान द्वारा मोटर साईकिल पीछे संतोष पटैल को बैठाकर भागवानगंज चौराहा आये । जहां शहजाद खान मिला जो शहजाद खान ने मोटर साईकिल में तीनों बैठकर अपने घर ले गया और मोटर साईकिल अपने घर में रख लिये और लूटा हुआ पर्स नगदी आधार कार्ड, ड्राईविग लायसेस अपने पास रख लिया और मोबाईल फोन संतोष पटेल को दे दिया जो लूट का माल तीनों आरोपियों से मोटर साईकिल, पर्स,मोबाईल फोन, पर्स
में रखे नगद 3200 रुपये,ड्राईविंग लायसेस, आधार कार्ड बरामद किया गया। मामले में आरोपी शहजाद
खान के द्वारा षडयंत्र रच कर आविद खान एवं संतोष पटैल से लूट की घटना की गयी।
प्रकरण में आज  आरोपी (01) आविद खान पिता पीर मोहम्मद मुसलमान उम्र 31 साल निवासी गुरुगोविन्द्र सिंह वार्ड सागर थाना केट जिला सागर (02) संतोष पिता लालचंद पटैल उम्र 19 साल निवासी गाधी वार्ड देवरी थाना देवरी जिला सागर (03) शहजाद खान पिता
इकबाल खान उम्र 31 साल निवासी गुरु गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर थाना केंट जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। जो उक्त आरोपीगणों को  न्यायालय पेश किया। 
इस कार्यवाई में  सराहनीय योगदान
निरीक्षक समरजीत सिंह परिहार, थाना प्रभारी थाना केंट निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी थाना मोतीनगर, उपनिरी0 जे0जे0 चौधरी, प्र0आर0 भवानीशकर व्यास, आर आशीष सिंह गौतम
आर मनीश तिवारी, लखन सिंह रहा। 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive