Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सात योजनाओं के लिए की गई भूमि आवंटित, बस स्टैंड को तिली में मिली जमीन

SAGAR : सात योजनाओं के लिए की गई भूमि आवंटित, बस स्टैंड को तिली में मिली जमीन

सागर । साग़र में सात योजनाओंके लिए जमीन आवंटित की गई है। इसमे  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर तिलीमाफी के कुटुम्ब न्यायालय एवं श्रम न्यायालय नवीन भवन निर्माण , नगर पालिक निगम सागरखास नगर निगम सागर के नवीन बस स्टेण्ड विस्थापन हेतु तिलीमाफी सागर में,  जिला शिक्षा अधिकारी सागर तिलीमाफी में दिव्यांग बालक / बालिका छात्रावास निर्माण , बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 250 एमबीबीएस एवं 50 पीजी  शीट्स वृद्धि हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग को आवंटित किये जाने , उद्यमियों को उनकी परियोजना एवं आवश्यकतानुसार औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना हेतु ,ढाना मिलिट्री स्टेशन  , महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं बाछलौन उघोग केन्द्र सागर , कर्नल एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेट जसराज मैं स्टेशन हेड क्वार्टर ढाना सागर  मैं भूमि आवंटित की गई है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive