Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: बकरा बांधने के विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: बकरा बांधने के विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार


साग़र। साग़र के केंट थाना  क्षेत्र में  घर के बाहर बकरा बांधने को लेकर इतना विवाद बढा की एक व्यक्ति की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है। 
थाना केन्ट पुलिस  के अनुसार  फरियादी मोहम्मद शादाब हासमी पिता शौकत
हासमी उम्र 27 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि
 उसके पिता मोहम्मद शौकत हासमी पिता सादिक हासमी उम्र 55 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर को आरोपी (01) गुड्डू उर्फ सलमान हासमी,
(02) शानू उर्फ इशान हासमी, (03) रेशमा हासमी (04) मीजान हासमी सभी निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर द्वारा घर के बाहर बकरा बांधने की बात पर से गंदी गंदी गालियां देकर लात घूसो से मारपीट की और  पास में पड़ी फर्सी (चीप का पत्थर) उठाकर मारा।  जो शौकत हासमी के सीने में लगा जिससे मौत हो गयी। पुलिस ने  धारा 302, 294,323,506,34 ताहि० का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्ग दर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक सागर, थाना प्रभारी केंट, थाना
प्रभारी मोतीनगर एवं थाना के स्टाफ के साथ घटित घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निदेशित किया गया।  थाना प्रभारी केन्ट  समरजीत सिंह के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश
पता साजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के पास से आरोपी आरोपी (01) गुड्डू उर्फ सलमान हासमी, (02) शानू उर्फ इशान हासमी, (03) रेशमा हासमी (04) मीजान हाशमी  सभी निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गयी।जिनके द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आज उनको  गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम में  निरीक्षक समरजीत सिह परिहार, थाना प्रभारी थाना केंट , निरीक्षक सतीश सिह थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी सिविल लाईन, उपनिरीक्षक जे0जे0चौधरी, उपनिरीक्षक के०एन० अरजरिया, उपनिरी0 भागचंद उईके, प्र0आर0 मुकेश कुमार थाना मोतीनगर, प्र0आर0 मणीशंकर, प्रधान आर0 प्रवीण, प्र0आर0  श्यामनारायण, प्र0आर0 सतीश, आर0 मनीष तिवारी, आर0 लखन सिंह का सराहनीय योगदान रहा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive