Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब


SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब

साग़र। कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से अवेध शराब का कारोबार चल रहा है। अवैध शराब आसपास के जिलो के साथ ही सर्वाधिक यूपी से लाई जा रही है। यहां एमपी की तुलना में बेहद सस्ती शराब है। अवैध शराब के मामलों में  साग़र जिले के कई लोगो को यूपी की पुलिस भी पकड़ चुकी है। आज भी पुलिस ने एक कार से यूपी से लाई जा रही शराब पकड़ी। लेकिन आरोपी भाग निकले। वही गढाकोटा में एक नई कार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। 

गढाकोटा पुलिस ने पकड़ी नई बलेनो कर में शराब

पुलिस अधीक्षक सागर के आदेशानुसार थाना गढ़ाकोटा पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हेतु मुखबिर लगाए थे। आज सूचना प्राप्त हुई कि एक नई बलेनो कार मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी गढाकोटा ने त्वरित कार्यवाही करते हुये संजरा तिराहा गढ़ाकोटा में एक बिना नंबर की नई बलेनो कार को रोककर पकडा । जिसमे सुनील पता कामता पटेल ,राजपाल पिता महेश लोधी दोनों निवासी रंगुवा सवार थे। कार को चैंक करने पर कार से 08 पेटी लाल मसाला शराब कुल 360 पांव कीमती करीब 41000 की मिली जिसे
कार्यवाही करते हुये शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त नई बलेनो कार बिना नंबर कीमती करीब 6 लाख रुपए की जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बहरोल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आने वाली अवैध शराब पकड़ी

पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सागर एंव एसडीओपी बंडा के मार्गदर्शन में थाना बहरोल पुलिस को मुखबिर से आज सुबह करीब 10 बजे एक सफेद रंग की मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 से उत्तरप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध
शराब की खेप आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुये तत्काल पिडरूआ तिराहा पर चैकिंग शुरू कर दी दौरान चैकिंग मुखविर द्वारा बताया गया वाहन काफी तेज रफतार मे पुलिस को
चकमा देते हुये पिडरूआ तिराहा सागर तरफ भागने लगा।  जिसका पुलिस द्वारा अपने वाहन से पीछा किया गया तो मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के चालक ने वाहन को ग्राम मडैया गौड गांव के अंदर छोडकर अपने साथी के साथ मौका से भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली जिसमें 07
खाकी कलर के कार्टून रखे थे । प्रत्येक कार्टून को खोलकर देखा गया तो 02 कार्टून में शिल्पा देशी शराव मसालेदार उ0प्र0 प्रत्येक कार्टून में 45 पांव रखे थे। कुल 13 लीटर कीमती 4500 रूपये एंव 05 कार्टून में टिवन टावर देशी शराव तीव्र मसालेदार उ0प्र0 के 225 पांव थे ।45 लीटर कीमती 15750 रुपये संपूर्ण
शराव 63 लीटर कीमती 20250 रुपये की रखी मिली । जो उक्त शराब को मय मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के मौका से समक्ष गवाहन विधिवत जप्त किया गया । थाना पर अज्ञात आरोपीयो
के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के 12 प्रकरण दर्ज हुए

इसके अतिरिक्त अवैध शराब के विरूद्ध इस सख्त कार्यवाही करते हुये सागर जिले मे कुल 12 प्रकरण कायम कर कुल 14.94 ली0 देशी शराब, 65.5 लौo
महआ की कच्ची एवं 26.28 ली0 विदेशी अवैध शराब कुल कीमत 32530 रू एवं 
मो0सा0 जप्त कर कुल 13 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।
अवैध रूप से शराब विक्रय करने एवं बनाने वालो के विरूद्ध सागर पुलिस
द्वारा उनकी धरपकड की जा रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाहियाँ
जारी रहेंगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive