SAGAR : कोविंड-19 योद्धा कल्याण समीक्षा बैठक सम्पन्न ★बाल कल्याण योजना में 7 बच्चों को मिले प्रमाणपत्र, तीन कर्मचारियों के कोविड योद्धा के प्रकरणों का अनुमोदन

SAGAR : कोविंड-19 योद्धा कल्याण समीक्षा बैठक सम्पन्न
बाल कल्याण योजना में 7 बच्चों को मिले प्रमाणपत्र, तीन कर्मचारियों के कोविड योद्धा के प्रकरणों का अनुमोदन


विभागीय स्तर पर शिविर आयोजित कर प्रकरणों का सात दिवस में करे निराकरण  -कलेक्टर श्री सिंह
 
सागर ।  विभागीय स्तर पर शिविर आयोजित कर कोविड  योजनाओं के  प्रकरणों का  सात दिवस में निराकरण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोविंड-19 योद्धा कल्याण समीक्षा बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह , नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन,  डॉक्टर धीरेंद्र मिश्रा, अजब सिंह ठाकुर,  उदय  गौतम, श्रीमती रचना बुधौलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर  दीपक सिंह की अध्यक्षता में  मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना,मुख्यमंत्री कोविड- 19 विशेष अनुग्रह योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा योजना,मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्देश दिए कि समस्त विभाग अपने-अपने विभागों में शिविर आयोजित कर कोरोना संक्रमण से मृत हुए अधिकारी कर्मचारियों के प्रकरण बनाकर तत्काल निराकरण करें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की मनसानुरूप समस्त प्रकरणों का निराकरण 30 जून तक किया जाए इसके लिए समस्त विभाग अपने-अपने विभागों के जो भी अधिकारी कर्मचारी इस योजना के तहत पात्र पाए जाते हैं उनके प्रकरणों को तत्काल तैयार किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को तैयार कर समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के तहत आज 3 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 7 बच्चों को प्रमाण पत्र भेंट किए। उक्त 7 बच्चों को अब 5000 रूपये की राशि प्रतिमाह उनके खातों में पहुंच सकेगी।कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के तहत जिले की तीन कर्मचारियों के प्रकरणों का समिति द्वारा अनुमोदन कर उनको भोपाल भेजा गया । तीन  प्रकरणों में स्व श्री आनंद मिश्रा पुलिस विभाग, स्व श्री दीपक रैकवार सहायक खाद्य निरीक्षक, स्व श्री रमाकांत गुरु राजस्व निरीक्षक नगर निगम शामिल है।
            
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें