MP : कक्षा 12 वी का रिजल्ट इस तरह बनेगा, विषयो की मेपिंग की गई, तीन मुख्य विषय और तीन भाषाओ को बनाया आधार
भोपाल । मध्यप्रदेश शासन ने में काफी मशक्कत के बाद 12वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक कक्षा 10वीं से 12वीं विषय की मैपिंग कर गई है। इसे 6 श्रेणी में बांटा गया है। तीन श्रेणी मुख्य विषय और तीन श्रेणी भाषा की रखीगई हैं। इसके अनुसार 10वीं क्लास के 6 विषयों में से टॉप-5 (यानी जिसमें सबसे ज्यादा अंक मिले हों) के अंकों के आधारपर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।परीक्षा फार्म भरने वाले सभी प्राइवेट औरनियमित छात्रों को पास किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल ने पूरा फॉमेट आज जारी किया है। कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण हायर सेकेण्डरी तथा हायर
सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षायें वर्ष 2021 निरस्त की गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें