Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ब्लेक फंगस: BMC में इलाज के लिए भेजे अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कांपलेक्स इंजेक्शन का हुआ रिएक्शन



ब्लेक फंगस: BMC में इलाज के लिए भेजे अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कांपलेक्स इंजेक्शन का  हुआ रिएक्शन

साग़र।  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र में ब्लेक फंगस के इलाज में काम आने वाला नया अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कांपलेक्स इंजेक्शन का एडवर्स रिएक्शन हुआ है। इसमे मरीजो को उल्टी बुखार जैसी शिकायते सामने आई। उसे डॉक्टरी तत्काल कंट्रोल कर लिया है। पिछले दिनों इस तरह की शिकायत आने पर अम्फोटेरिसिन बी के उपयोग पर रोक लगा दी थी। सरकार ने नए इंजेक्शन भेजे। इसके भी कुछ मरीजो पर रिएक्शन होने की खबर सामने आई है। 

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ उमेश पटेल के अनुसार वर्तमान में हमारे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के म्यूकार्माइकोसिस वार्ड में 37 मरीज इलाजरत है. आज शासन द्वारा 120 अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कांपलेक्स इंजेक्शन भेजे गये.चूँकि इंजेक्शन नए प्रकार के थे अतः एडवर्स रिएक्शन की संभावना को ध्यान में रखते हुए  विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में एक मरीज को इंजेक्शन लगाया गया किसी प्रकार का एडवर्ड्स रिएक्शन ना मिलने पर अन्य 25 मरीजों को इंजेक्शन लगाए गए जिनमें से 23 मरीजों को माइल्ड एडवर्स रिएक्शन जैसे कि माइल्ड फीवर ,वोमिटिंग, शिवेरिंग ,बीपी का घटना -बढ़ना आदि देखने को मिला.चिकित्सकों द्वारा तुरंत इंजेक्शन के इस्तेमाल को रोका गया एवं दवाइयों द्वारा सभी एडवर्स रिएक्शन को कंट्रोल कर लिया गया है.
अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा सर के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों का परीक्षण कर निगरानी में रखा गया है.
यहां बता दे पिछले दिनों हुए ऐसे घटनाक्रम में कांग्रेस ने इनकी जांच की मांग की थी। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive