Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व पर्यावरण दिवस: “अंकुर कार्यक्रम“ के तहत नक्षत्र वाटिका उद्यान और कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण ★ वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं को मख्यमंत्री देंगे प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस: "अंकुर कार्यक्रम" के तहत नक्षत्र वाटिका उद्यान और  कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया वृक्षारोपण

★ वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं को मख्यमंत्री देंगे  प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र 

सागर । विश्व पर्यावरण दिवस पर  सागर सांसद श् राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, निगमायुक्त आर पी अहिरवार,  जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य अधिकारीयों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत पौधारोपण किया एवं जिले के नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण प्राणवायु प्रदाता अभियान कार्यक्रम में कम से कम 1 पौधा रोपण कर सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
जन सहभागिता से प्रदेश स्तर पर बृहद वृक्षारोपण कर राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के पर्यावरण विभाग मंत्रालय द्वारा महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" का शुभारंभ किया गया है। वृक्षारोपण हेतु जन सामान्य को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक जिले के वृक्ष लगाकर देखभाल करने वाले चयनित विजेताओं  को सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के कर कमलों से प्राणवायु अवार्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
सागर जिले के नागरिक इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत ऐप डाउनलोड कर पंजीयन करें। इसमें स्वयं के संसाधन से स्वयं की भूमि, शासकीय भूमि अथवा किसी भी भूमि पर भूमि स्वामी की सहमति के साथ देशज प्रजाति का जिसमें बहु वर्षीय बेल और झाड़ियां जैसे कनेर, गुड़हल आदि शामिल नहीं है, कम से कम एक वृक्ष लगाकर वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो ले कर अपलोड करना होगी। 30 दिन तक खाद पानी वगैरह देकर वृक्ष की देखभाल करना एवं ट्री गार्ड आदि लगाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी है और 30 दिन पश्चात पुनः उसी वृक्ष की वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो लेकर अपलोड करना होगी। सभी सहभागी दूसरी फोटो अपलोड करने के पश्चात अपना सहभागिता प्रमाण पत्र वायुदूत ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर नागरिकों द्वारा लगाए गए पौधों का वास्तविक सत्यापन कर कंप्यूटर आधारित लॉटरी के माध्यम से चयनित विजेता प्रतिभागियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राणवायु पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और ऐसे विजेताओं को वृक्ष वीर या वृक्ष वीरांगना के रूप में जाना जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


विश्व पर्यावरण दिवस" पर "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत ग्राम मझगुंआ में नवनिर्मित नक्षत्र वाटिका उद्यान में किया गया वृक्षारोपण


विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य में सागर के ग्राम मझगुंआ में आंगनबाडी केंद्र-91 प्रांगण में बनाये गये नक्षत्र वाटिका उद्यान में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों के साथ वृक्षारोपण किया व माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  शिवराज सिंह चौहान जी के प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत पौधारोपण करने हेतु लोगों को अधिक से अधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण प्राणवायु प्रदाता अभियान कार्यक्रम में कम से कम 1 पौधा रोपण कर सहभागी बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

नरयावली विधायक श्री लारिया ने मझगुंआ ग्राम में बनाये गये नक्षत्र वाटिका उद्यान में लगाये जाने वाले राशि अनुसार वृक्षों की जानकारी ली एवं सराहना की।     
कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा की विगत दिनों हम सभी ने कोरोना महामारी की भयावह स्थिति में उतपन्न हुई ऑक्सीजन प्राणवायु की समस्या को देखा है और जीवन के लिए ऑक्सीजन के साथ वृक्षों के महत्त्व को भलीभांति समझा है। लोगों ने वृक्षों को काट कर निर्माण कार्य कराये परन्तु अब इन कमियों को हम वृहद वृक्षारोपण कर दूर करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान जी के संकल्प से प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी "अंकुर कार्यक्रम" अंतर्गत पौधारोपण कर मध्यप्रदेश के साथ ही अपने जिले, गांव आदि को हराभरा बनाएंगे। मझगुंआ ग्राम में बनाया गया यह नक्षत्र वाटिका उद्यान एक सराहनीय पहल है अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह के उद्यान निर्मित कराना चाहिए। एवं लगाये गये पौधों को अपने बच्चों की तरह देखरेख कर बड़ा करें क्योंकि इनका लाभ आने वाली अगली पीढ़ीयों को मिलेगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive