Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने ऑटो ड्राइवर वैक्सीनेसन केन्द्र का निरीक्षण किया


कलेक्टर ने ऑटो ड्राइवर वैक्सीनेसन केन्द्र का निरीक्षण किया

सागरः ऑटो चालक व उनके परिजनो को शत् प्रतिशत वैक्सीन लगवाने के उद्देश्य से गत् तीन दिनो से म्यूनिसपिल स्कूल तीन बत्ती पर चल रहे ऑटो ड्राइवर वैक्सीनेसन केन्द्र का कलेक्टर दीपक सिंह ने अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेकर सभी से सोसल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए साथ ही केन्द्र पर वैक्सीन की पूर्ति, मास्क, गोला व पेय जल की व्यवस्था पर संतोष जताया। कलेक्टर सिंह ने कहा कि ड्राइवर समाज की मुख्य कड़ी है जो सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से परिवहन करते है जिनका व इनके परिजनो का वैक्सीनेसन अतिआवश्यक है। जिला ऑटो यूनियन व नगर निगम सागर के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेसन केन्द्र में लोगो की मदद कर रहे ऑटो यूनियन अध्यक्ष व शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यदि वैक्सीन केन्द्रो पर इसी तरह प्रशासन की मॉनीटरिंग रहेगी तो कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगेगा, साथ ही वैक्सीन केन्द्रो पर हो रही असुविधाएं कम होंगी। इस मौके पर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार, उपायुक्त प्रणय कमल खरें, जिला ऑटो यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी, प्राचार्य मनोज अग्रवाल, सचिन मसीह, संध्या भार्गव, सुन्दर यादव, कुमारी हिमांशी कुशवाहा, गायत्री गुप्ता, सुशील भार्गव, शुभम तिवारी, राजेश मनवानी, दरोगा शशांक रावत, उर्मिला सहारे, सीमा साक्य, छाया केशरवानी, पवन खटीक, धनबाई, सतीश, अमर, सहित ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य वैक्सीनेसन में मदद कर रहें है। वैक्सीनेशन 07 जून को भी जारी रहेगा। जिसमें ऑटो चालक, उनके परिजन, हाथ ठेला कर्मी, फुटपाथ, दुकानदार भी वैक्सीन लगवा सकते है। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive