Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े इकट्ठे कर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेसजन आगे आएं : संजय कपूर ★ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने ली सागर संभाग की बैठक

कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के आंकड़े इकट्ठे कर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेसजन आगे आएं : संजय कपूर

★ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने ली सागर संभाग की बैठक



सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी संजय कपूर ने संभाग के सागर दमोह और छतरपुर के जिलाध्यक्ष विधायक व पीसीसी प्रभारी की बैठक ली। बैठक में संगठन को निचले स्तर पर मजबूत बनाने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियो तथा नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

 

राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर  ने बैठक में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी देश- प्रदेश में कोरोना से हुई अकाल मौतों को लेकर बेहद दुखी हैं। इसे लेकर उन्होंने निर्देशित किया है कि कांग्रेसजन कोरोना पीड़ितों के बीच जाकर संक्रमण से हुई मौतों के वास्तविक आंकड़े तथा उनके परिवार की वर्तमान स्थिति की जानकारी इकट्ठी करें और ऐसे लोगों के लिए मदद करने की कार्य योजना को तैयार करें। इसके अलावा संगठन को निचले स्तर पर मजबूत बनाने के लिए मंडलम और सेक्टर इकाइयों को नए स्वरूप में आगामी 15 दिनों में पुनर्गठित करें। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी सभी स्तरों पर संगठन को तैयार करने के निर्देश दिए। 

अध्यक्ष रेखा चौधरी ने सागर जिले और संभाग में सरकार व प्रशासन की लापरवाही से करोना काल के दौरान हुई अकाल मौतों पर प्रकाश डाला। ।

बैठक में दमोह अध्यक्ष मनु मिश्रा, छतरपुर अध्यक्ष लखन लाल पटेल ,बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी दमोह विधायक अजय टंडन दमोह जिले के पीसीसी प्रभारी विधायक संजय शर्मा, छतरपुर प्रभारी नारायण प्रजापति तथा सागर ग्रामीण प्रभारी प्रताप सिंह लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने करते हुए ग्रामीण अंचलों में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थितियों और किसान गरीब व मजदूर वर्ग की कठिनाइयों से अवगत कराया । आभार प्रवक्ता संदीप सबलोक ने किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/ ट्वीटर  फॉलो करे https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08 वेबसाईट www.teenbattinews.com



कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की


कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर ने अपने सागर प्रवास के दौरान पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए।

मिलने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, महामंत्री भूपेंद्र सिंह मोहासा ,पूर्व विधायक सुनील जैन , राजकुमार पचौरी ,आशीष ज्योतिषी राकेश सरवैया मनोज पवार , दीनदयाल तिवारी रमाकांत यादव कमलेश साहू गढ़ाकोटा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे , राहुल चौबे गोवर्धन रैकवार फिरदोस कुरेशी शरद पुरोहित अतुल नेमा पार्षद भैयन पटेल महेश जाटव जितेंद्र रोहन चैतन्य पांडे विश्वनाथ चौबे कल्लू पटेल आदिल राईन शुभम उपाध्याय अवधेश तोमर रामकुमार पचौरी आनंद तोमर ताहिर खान उत्तमराव तावड़े संदीप गौतम शैलेंद्र तोमर मुकुल पुरोहित जतिन चौकसे विश्वनाथ चौबे मार्शल खान निखिल चौकसे  जितेंद्र खटीक नितिन पचौरी अतीक खान आदित्य चौधरी शाहरुख खान अनुराग जो सिर्फ सुनील बाबा अलीम तज्जु हेमराज रजक श्रीदास रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

 

                           


 ---------------------------- 




www.teenbattinews.com





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885




--------------------------

                           

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive