Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा की कलेक्टर ने

सागर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा की कलेक्टर ने 

 
★ शहर में सुसज्जित लाईट व्यवस्था, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं सोलर प्लांट को स्थापित किये जाने पर हुई चर्चा


सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर  ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर तेजी से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
 बैठक में निम्नांकित प्रगतिरत एवं प्रस्तावित परियोजना कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई
स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत समीक्षा करते हुए कहा की एस आर-2 तिली तिराहे से सिविल लाइन मार्ग के प्रगतिरत कार्यों में आ रही तकनीकी समस्याओं से संबंधित पहलुओं को सुलझाने हेतु विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं इंजीनियरों आदि के साथ समन्वय बैठक कर सामंजस्य से स्मार्ट रोड के बेहतर निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत वर्तमान में प्रगतिरत कार्यो हेतु मषीनरी व मेनपावर बढ़ाने एवं सभी प्रगतिरत कार्य स्थलों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
स्मार्ट रोड कोरीडोर के वर्तमान में चल रहे कार्य के साथ-साथ स्मार्ट रोड फेस-2 अंतर्गत शहर को अन्य षहरो से जोड़ने वाली सड़कों को विकसित किये जाने एवं उन सड़कों पर अन्य कार्य जैसे साईकिल ट्रैक, फुटपाथ, सुसज्जित लाईट एवं अन्य स्मार्ट फीचर्स की प्लानिंग कर डी.पी.आर. तैयार करने के निर्देष दिये गये।
शहर की सड़को पर रोषनी व्यवस्था में सुधार करने के उद्देष्य से लिये गए एनर्जी इफीसियेंट स्ट्रीट लाइटिंग के साथ-साथ सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने हेतु डी.पी.आर. तैयार किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
उक्त बैठक में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएस श्री रजत गुप्ता, सीए श्रीमति आकांक्षा जुनेजा, जेएओ श्री हर्श केषरवानी, कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चैरसिया, पीएमसी से श्रीमति पद्मप्रिया (वीडियो कान्फ्रेंसिंग से), पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया(वीडियो कान्फ्रेंसिंग से), श्री आषीश डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive