Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दुष्कर्म के कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की तैयारी ,महिला सुरक्षा के लिए खतरा: अरुण यादव

दुष्कर्म के कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की तैयारी ,महिला सुरक्षा के लिए खतरा: अरुण यादव


सागर।   भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  अरुण यादव ने अपने एक दिवसीय  सागर प्रवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा है प्रदेश की शिवराज सरकार जैलो मे बंद बलात्कार के गंभीर कैदियों को पेरोल पर छोड़ने की तैयारी कर रही है इसके लिए नया कानून बनाने जा रही है जो माहिला सुरक्षा के लिए खतरा है ।अभी मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न में बहुत आगे हैं।अपने को भांजियों का मामा कहलाने बाले मुख्यमंत्री प्रदेश की महिलाओ ओर बच्चियों को खतरा पैदा कर रहे है मै इसकी निदा करता हूँ।उन्होंने आगे कहा कि हो सकता कि जैलो मे बंद ये बलात्कारी भाजपा से जुड़े हो ओर उनपर भाजपा का दवाब हो । 
 इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी , प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पं त्रिलोकी नाथ कटारे व वीरसिह् यादव प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डाँ संदीप सबलोक एवं मो असदउद्दीन, प्रदेश महासचिव विकास शर्मा जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे रवि राय सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive