Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ई -पास के लिए दिया आवेदन , रेपिड एंटीजन टेस्ट कलेक्शन का आ गया मैसेज, ★ बिना सैम्पल दिए ही सैम्पल कलेक्ट होने का आ गया मैसेज

ई -पास के लिए दिया आवेदन , रेपिड एंटीजन टेस्ट कलेक्शन का आ गया मैसेज,
★ बिना सैम्पल दिए ही सैम्पल कलेक्ट होने का आ गया मैसेज 

साग़र। कोविड 19 के सेम्पलिंग को लेकर  किस तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है। इसका एक उदाहरण सामने आया है। जब एक ई पास के लिए अपना आवेदन दिया और आधार कार्ड लगाया। उसका आवदेन तो निरस्त हुआ । लेकिन 
बिना सैम्पल दिए ही सैम्पल कलेक्ट होने का मेसिज आ गया । 

एमपी के प्रसिद्ध बीड़ी उधोगपति डॉ मीना पिम्पलापुरे कि पौत्र बधू निकिता अनिरुद्द पिम्पलापुरे के लिए इन्दोर के महू जाना था। उन्होंने ई पास के लिए आवेदन किया। आवेदन तो रद्द हुआ और  निकिता शनिवार को महू पहुच भी गयी। लेकिन आज उनको एक SMS आया। जिसमे लिखा था कि उनका RAT का सेम्पल कलेक्ट हो गया है। आप  टेस्ट रिपोर्ट आने तक आएशोलेट हो जाए। इस मेसेजे से उनको घबड़ाहट हुई कि जब सेम्पल ही नही दिया तो मेसेजे कैसे आया ? 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive