रेहटी पहुंचे आचार्य श्री विधासागर जी महाराज, सागर के श्रद्धालुओ ने श्रीफल किया समर्पित
सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का बिहार लगातार चल रहा है आज छठवें दिन 10 किमी चले। गुरुदेव सीहोर जिले में रेहटी पहुंचे और रात्रि विश्राम किया।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री के साथ निर्यापक मुनिश्री योगसागर महाराज सहित 10 मुनि महराज हैं। सागर जैन समाज के भी लगभग एक सैकड़ा सदस्य रेहटी पहुंचे और आजा छोरी से चर्चा की और श्रीफल समर्पित किया और सागर चातुर्मास हेतु निवेदन किया।
29 जून को सुबह आचार्य संघ का रास्ता तय हो जाने की सम्भावना हैं कि वे सागर आ रहे हैं या जबलपुर की ओर बिहार करेंगे। 22 जून को दोपहर में नेमावर से बिहार हुआ था। साढ़े 5 दिन में गुरुजी ने 67 किमी का पैदल बिहार अब तक कर लिया है उल्लेखनीय है कि वर्षाकालीन चातुर्मास की कलश स्थापना इस वर्ष 23 जुलाई तक होना है।आर्यिका ऋजुमति माताजी बिहार का अंकुर कॉलोनी मकरोनिया पहुंची जहां पर कल उनकी आहारचर्या होगी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें