मप्र और छत्तीसगढ में एसबीआई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मप्र और छत्तीसगढ में एसबीआई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


भोपाल । एसबीआई द्वारा उमंग और उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्थानीय प्रधान कार्यालय में सीमित संख्या में स्टाफ की सहभागिता के साथ योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
किया गया । जिसमें योग विशेषज्ञ  महेश अग्रवाल ने योग भगाये रोग' विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया तथा
उपस्थित स्टाफ को प्राणायाम तथा सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर स्टाफ को संबोधित करते हुए एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक श्री उमेश कुमार पाण्डे ने कहा कि दिनोदिन बदलती जा रही जीवनशैली, अनियमित खानपान तथा बढते हुए प्रदूषण के कारण हमारा स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है जिसका नकारात्मक असर हमारी कार्यक्षमता पर भी पडता दिखायी दे रहा है। कोविड महामारी के इस दौर में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि अपनी रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिये समुचित आहार-विहार और योग को हमें अपने दैनिक जीवन का अंग बनाना होगा। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



श्री पांडे ने कहा कि योग तन,मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करता है। योग से हमारे जीवन में सदैव सकारात्मकता बनी रहती है। श्री पाण्डे ने बैंक स्टाफ से आव्हान किया कि अपने जीवन को अधिक सुखमय और आनंदित बनाने के लिये वे योग को अपनी दिनचर्या का अंग बनायें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम मे उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री यू. दिनेश
शानभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें