बेघर निसहाय को सहारा दिया सेवादल ने
साग़र। "परहित सरिस धर्म नहीं भाई" गोस्वामी तुलसीदास जी के इस श्लोक को अपने जीवन मे आत्मसात करने वाले शहर कांग्रेस सेवादल ने आज एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुये सेवा अभियान के 34 वें दिन भी राशन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की।आज सेवादल ने 15 मजदूर,निसहाय,दिव्यांग परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि राशन में वितरित किया गया। राशन के पैकेट में एक परिवार के लिये एक सप्ताह के भरणपोषण का इतंजाम रहता है। जैसा कि विदित है पिछले साल 104 दिन तक शहर सेवादल ने राशन वितरण कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के गरीब परिवारों की सेवा की थी।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव,अजय ठाकुर,रोहित,अंकुर,अरविंद राजपूत आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें