Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वैक्सीनेशन केन्द्र पर किया पौधरोपण सेवादल कांग्रेस ने


वैक्सीनेशन केन्द्र पर किया पौधरोपण सेवादल कांग्रेस ने

साग़र। शहर के वैक्सीनेशन केन्द्र रविशंकर स्कूल में शहर कांग्रेस सेवादल ने वैक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों को असुविधा ना इसके लिये सेवादल कृतसंकल्पित है और आज विश्व पर्यावरण दिवस पर रविशंकर स्कूल के प्रागंण मे ही नीम,अशोक के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,रोहित यादव,स्वास्थ्य विभाग से रूकमणी रैकवार,रूकमणी रोहित,कम्प्यूटर आपरेटर योगेश राय,
अन्य स्वास्थ्य कर्मी रतन,महेश ,स्कूल स्टाफ से निशांत सोनी,अरूण रैकवार,पुष्पा गौतम आदि उपस्थित रहे
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive