Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संभागायुक्त ने लाखा बंजारा झील अंतर्गत मोंगा बंधान का किया निरीक्षण

संभागायुक्त ने लाखा बंजारा झील अंतर्गत मोंगा बंधान का किया निरीक्षण

★ वर्षा ऋतु में नालों का पानी न रुके इसका पूर्ण प्रबंध करें : संभागायुक्त श्री शुक्ला 


सागर ।  सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री आर पी अहिरवार एवं अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में बुधवार को लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य अंतर्गत मोंगा बधान निर्माण कार्य का जायजा लिया। संभागायुक्त श्री शुक्ला ने अधिकारीयों  एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारीयों से आगामी बारिस के दौरान झील में मिलने वाले नालो से आने वाले वर्षा जल की निकासी हेतु किये गये नाला टैपिंग कार्यों एवं अन्य प्रबंधों की जानकारी ली। एवं वर्षा ऋतु में नालों का पानी झील में न रुके इसके लिए पूर्ण व्यवस्था पहले से ही तैयार रखने के निर्देश दिये।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive