Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बीटीआईआरटी में ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू

बीटीआईआरटी में ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू


सागर।  बीटीआईआरटी में ऑनलाईन त्रिदिवसीय कार्यक्रम टेक फास्ट होरिजन 2021 का शुभारंभ हुआ. जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी और 17 प्रतियोगियों ने भाग लिया.
ऑनलाईन आयोजन की अध्यक्षता बीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के चैयरमेन संतोष जैन घड़ी ने की.उद्घाटन सत्र में इंजी सतेंद्र जैन, सहसचिव श्रीमती ऋचा जैन, लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल के संचालक संदीप जैन, बीटीआईपीएस के प्राचार्य डॉ अशोक जैन, बीटीआईआरटी के प्राचार्य डॉ सुदीप सिंह, रजिस्ट्रार तरूण सिंह, बीटीआईएनएस की प्राचार्य श्रीमती पुष्पलता ऑनलाईन कार्यक्रम में शामिल हुईं. अतिथियों ने होरिजन के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य समन्वयक इंजीनियर मेघा सोनी ने प्रस्तुत की. उद्घाटन सत्र का संचालन इंजी अनामिका प्यासी ने किया.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उद्घाटन सत्र के बाद ऑनलाईन निबंध लेखन ग्रुप स्किट, स्लाइंड, एक्सटेम्पोर, मोनो एक्टिंग, पोस्टर मैकिंग एवं शॉट फ्ल्मि मैकिंग प्रतियोगिताएं जूम पर आयोजित की गई. चैयरमेन संतोष जैन घड़ी ने इस अवसर पर लिटिल स्टार शैलेष मेमोरियल स्कूल गौर नगर मकरोनिया में कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी ली. जहाँ पर एक दिन पूर्व 18+ व 45+ का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन फेस पैटिंग, टेक्नोपीडिया, वेस्ट आकूट ऑफ वेस्ट, दी बर्गिंग राइजिंग स्टार (गायन), नृत्य आदि प्रतियोगिताएं कार्यक्रम के तहत होगीं.  5 जून को कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में डॉ जयंत दुबे, वीरेश गुप्ता, आकांक्षा तोमर, गोविंद साहू, रविंद्र राज, मनीष श्रीवास्तव, हेमंत जैन, रागिनी सहित अन्य फैकल्टी शामिल हुई.।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive