Editor: Vinod Arya | 94244 37885

थैलीसीमिया से ग्रसित बालक को ब्लड दिया सेवादल कांग्रेस ने

थैलीसीमिया से ग्रसित बालक को ब्लड दिया सेवादल कांग्रेस ने 


साग़र। थैलीसीमिया से ग्रसित बालक अमन सोनी इतवारी वार्ड निवासी की शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने रक्त देकर मदद की जैसा कि विदित है इस बालक को हर 15 दिन में "O positive"रक्त की दो यूनिट की आवश्यकता पडती है, अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी बालक की सेवादल परिवार ने आर्थिक और चिकित्सीय मदद की थी।
आज रक्त देने के साथ साथ सेवादल परिवार ने बालक के निरोगी और दीर्घायु होने की प्रार्थना की।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचोरी,जयदीप यादव,सतीश रजक,मनु सोनी,मयंक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive