व्यापारी अपनी दिनचर्या में कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएँ, व्यापारियों को पुरस्कार देने की योजना: मंत्री भूपेंद्र सिंह

व्यापारी अपनी दिनचर्या में कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएँ, व्यापारियों को पुरस्कार देने की योजना:  मंत्री भूपेंद्र सिंह

कोविड अनुकूल व्यवहार को लेकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की व्यापारियों से अपील...
सागर। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सबको बचाने के लिए प्रदेश के व्यापारियों से अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि, होटलों में 50þ की क्षमता में बैठक व्यवस्था करें, दुकानों में अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए कूपन व्यवस्था लागू करें।बिना मास्क के दुकानों में एंट्री ना दें और ना ही सामान विक्रय करें
उन्होंने आग्रह किया है कि बिना मास्क के ना ही दुकानों में एंट्री दें और न ही सामान विक्रय करें। भोजन, नाश्ता, दूध, मिठाई आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।नगरीय विकास मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि, सभी व्यापारी संघ जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएं और कोविड अनुकूल व्यवहार की पालन करें। ग्राहकों से भी कोविड अनुकूल व्यवहार की पालन करवाएं। उन्होंने कहा कि, कोविड अनुकूल व्यवहार करने वाले  व्यापारियों को पुरुस्कार दिए जाने की योजना भी तैयार की जा रही है।
इसके साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार न करने पर चालानी कार्रवाई भी की जा सकती है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें