Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वेक्सीनेशन महाअभियान में रूचि नहीं, दो एएनएम एवं एक एमपीडब्ल्यू निलंबित, शाहपुर और जैसीनगर बीएमओ प्रभारी को नोटिस जारी

वेक्सीनेशन महाअभियान में रूचि नहीं, दो एएनएम एवं एक एमपीडब्ल्यू निलंबित, शाहपुर और जैसीनगर बीएमओ प्रभारी को नोटिस जारी

सागर ।  कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान 21 से 30 जून तक सत्र स्थल में टीकाकरण हेतु लगाई गई थी जो दिनांक 21 जून को सत्र स्थल पर उपस्थित नहीं होने तथा पूर्व में भी रूटीन टीकाकरण सत्र से अनुपस्थित रहने,कोविड -19 टीकाकरण महाभियान सत्र में रूचि नहीं लेने , लगाई गई ड्युटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो की अव्हेलना कर स्वेच्छाचारित प्रदर्शित करने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  दीपक सिंह द्वारा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, भैसवाही ,एएनएम श्रीमती चंद्रवती अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया , एएनएम श्रीमती मीना अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया , एम.पी.डब्ल्यू . श्री घनश्याम अहिरवार को निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता डॉ . आनंद दास शर्मा प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर एवं डॉ.एल.एस.शाक्या प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैसीनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive