Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लेनदेन के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, गढाकोटा का मामला

लेनदेन के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, गढाकोटा का मामला


साग़र। साग़र जिले की गढाकोटा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीयो को  गिरप्तार कर लिया है। 
पुलिस को दिनांक 07/6/2021 को रात करीब 11:00 बजे थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में रहस मेला मैदान के सामने रोड पर खून से लथपथ पड़ा हआ था । जिसे मृतक केपरिवारजन गढ़ाकोटा अस्पताल ले गए हैं । फरियादी सुधीर पिता खुमान सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी साबूलाल गढ़ाकोटा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। 
जांच के दौरान पाया कि 7/6/2021 की रात्रि करीब 10:00 10:30 बजे के
बीच रुपए पैसों के लेनदेन के विवाद पर से गढ़ाकोटा के ही ऋषि चौरसिया उम्र 19 साल कृष्णकांत उम्र साल 21 एवं एक अन्य 16 वर्षीय नाबालिक द्वारा
जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों से बल्ली उर्फ जयदीप यादव पिता लेखन यादव उम्र 22 साल निवासी साबुलाल वाई गढ़ाकोटा की हत्या कर दी है । धारा 302 34 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामला गंभीर प्रकृति का होने एवं संवेदनशील होने से आरोपीगण की तलाश हेतु प्रथक प्रथक टीम तैयार की गई । आज तीनों आरोपियों को गढ़ाकोटा से पकड़ा । घटनास्थल में प्रयुक्त हथियार चाकू जब्त किए गए।  आरोपियों ऋषि चौरसिया, गोलू प्रजापति को गिरफ्तार कर  न्यायालय गढ़ाकोटा पेश किया गया । जहां से रहली जेल दाखिल किया गया एवं विधि का उल्लंघनकरता बालक 16 वर्षीय को  किशोर न्यायालय सागर पेश किया गया जहां से संप्रेषण गृह सागर दाखिल किया गया ।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive