कृषि सुधार कानून कृषि के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय कृषि मंत्री
सागर। आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सागर में प्रदेश कार्यसमिति ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र में सुधार एवं उपलब्धियां विषय पर वर्चुअल के माध्यम से मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता रहेगा जो राजनीतिक दल और उनके नेता न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने का भ्रम फैला रहे हैं, ऐसे लोग किसानों के दुश्मन हैं l पहली बार देश में अन्नदाता को अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र बाजार, नया कृषि कानून उपलब्ध कराएगा l उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून की आधारशिला देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई ने रखी थी मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के हित में नए कृषि कानून को आमली जामा पहनाने का कार्य किया है किसानों के संपूर्ण हितों को ध्यान को रखकर नया कृषि कानून लाया गया है l जो निश्चित रूप से किसानों के हित में ऐतिहासिक निर्णय है और किसानों को नया कृषि कानून मील का पत्थर सिद्ध होगा l
सागर भाजपा कार्यालय में ई प्रशिक्षण वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से सागर सांसद राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, प्रभुदयाल पटेल, जाहर सिंह, श्रीमती डॉ.विनोद पंथी, प्रदेश शशि कैथोरिया, जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मण सिंह, नीकेश गुप्ता, देवेंद्र कटारे सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें