Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शहर कांग्रेस सेवादल का महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

शहर कांग्रेस सेवादल का महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान 


सागर।शहर कांग्रेस सेवादल का कमरतोड़ मंहगाई को लेकर कुशासन मुक्ति आंदोलन के तहत् हस्ताक्षर अभियान के आज तीसरे दिन तीन बत्ती से लेकर मस्जिद तक के दोनो तरफ के व्यापारियों से हस्ताक्षर कराके अपने आंदोलन को आगे बढाया। 
आज करीब 950 लोगो के हस्ताक्षर कराये गये जिनमें महिलाओं ने भी बढ चढ कर भागीदारी निभाई 
इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि समाज का हर एक वर्ग चाहे वह साधन संपन्न हो मध्य वर्गीय हो या आर्थिक रूप से पिछडा हो इस समय हर कोई मंहगाई से जमके परेशान है पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल, रसोई गैस, सब्जियों ने हर वर्ग का बजट बिगाड दिया है जनता सरकार के प्रति आक्रोशित है पर यह सरकार तानाशाही पर आमदा है
आज के हस्ताक्षर आंदोलन में सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, आनंद हैला,कल्लू पटैल,चंद्रभान अहिरवार,जयदीप यादव, द्वारका चौधरी, वसीम खान, रामगोपाल यादव,अरविंद राजपूत, मिथुन घारू, विक्की यादव, प्रिंस सोनी आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive