Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक संपन्न


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक संपन्न


सागर.। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये सागर में धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  विधायक शैलेन्द्र जैन,  प्रदीप लारिया, प्रभुदयाल पटेल,  जाहर सिंह,   विनोद पंथी, डॉ. सुशील तिवारी, शशि कैथोरिया, शामिल हुए l
बैठक में आगंतुक अतिथियों का स्वागत बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत कर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l बैठक कुल 4 सत्रों में आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव प्रकाश जी, पार्टी के मध्य प्रदेश के प्रभारी, श्री मुरलीधर राव जी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही.डी. शर्मा, श्री पहलाद पटेल, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उद्बोधन दिया l भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग के संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चार सत्रों में संपन्न हुई l भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया गया l
     बैठक में विभिन्न सत्रों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l पार्टी द्वारा पूर्व में किए गए  आयोजित कार्यक्रम के संबंध में  बिंदुवार समीक्षा कर पार्टी के आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्य योजना पर चर्चा हुई l बैठक में राजनीतिक एवं अन्य प्रस्ताव को  पारित किया गया l उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी l
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive