कवि ,समालोचक व सागर विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में प्राध्यापक प्रो अनिल वाजपेयी का निधन ★ आनलाईन हुई श्रद्धांजलि सभा

कवि ,समालोचक व सागर विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में प्राध्यापक प्रो अनिल वाजपेयी का निधन 
★ आनलाईन हुई श्रद्धांजलि सभा

साग़र। देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार अशोक वाजपेयी के  भाई और सागर विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रहे नगर पालिका सागर के पूर्व अध्यक्ष स्व. परमानंद वाजपेयी के संझले पुत्र प्रो अनिल वाजपेयी का मंगलवार को निधन हो गया।दोपहर में भदभदा मुक्तिधाम भोपाल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

12 सितंबर 1944 को गाडरवारा में जन्मे स्व.अनिल वाजपेयी विगत लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे इस कारण तीन वर्ष पूर्व उन्होंने भोपाल में अपना निवास बना लिया था।सागर के लोगों में रज्जन भैया के नाम से लोकप्रिय रहे वाजपेयी उच्च कोटि के कवि व समालोचक थे।वे सागर विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग में प्राध्यापक से सेवानिवृत्ति पश्चात् सागर में ही निवासरत रहे। साहित्य- संस्कृति के अलावा हाॅकी और क्रिकेट में उनकी खासी रुचि थी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



आनलाईन हुई श्रद्धांजलि सभा

उनके निधन पर‌ श्यामलम् द्वारा आयोजित ऑन लाइन श्रद्धांजली सभा में रघु ठाकुर,प्रो.सुरेश आचार्य,प्रो.गोविंद द्विवेदी, प्रो.दिनेश अत्रि,श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,आदर्श संगीत महाविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना शुक्ला,डॉ.आशीष द्विवेदी इंक‌मीडिया,म.प्र.हिन्दी साहित्य सम्मेलन से डॉ.चंचला दवे, डॉ.आशुतोष, बुनियाद से डॉ.कविता शुक्ला,उपन्यासकार ‌डॉ.सुश्री शरद सिंह,कवि लक्ष्मीनारायण चौरसिया,डॉ.लक्ष्मी पांडेय,पाठक मंच केंद्र संयोजक आर के तिवारी,नरेंद्र दुबे दमोह, अशोक मनवाणी भोपाल,गोविंद देवलिया विदिशा, बहादुर सिंह परमार छतरपुर, नवनीत धगट,पूर्वा मिश्र तिवारी इंदौर,विभा मिश्र विदिशा,आशीष ज्योतिषी जे जे‌ फाउंडेशन, म.प्र.लेखिका संघ अध्यक्ष सुनीला सराफ,कपिल बैसाखिया, हरी शुक्ला,रमाकांत शास्त्री,संतोष पाठक,डॉ.विनोद तिवारी,संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी,पुष्पेंद्र दुबे कुमार सागर, ऋषभ जैन,सोमेंद्र शुक्ला,नलिन जैन,डॉ.सर्वेश्वर उपाध्याय,डॉ.ऋषभ भारद्वाज जयंती सिंह लोधी आदि ने श्री वाजपेयी के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें