Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सड़क के किनारे चबूतरे पर मिला शव , सेवादल ने उठाया और भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए

सड़क के किनारे चबूतरे पर मिला शव , सेवादल ने उठाया और भिजवाया पोस्टमार्टम के लिए

साग़र। साग़र के बड़ा बाजार क्षेत्र में आज सुबह एक दुकान के बाहर एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को खबर मिली । उन्होंने पुलिस को सूचना दी और खुद शव उठाकर  वाहन में रखा और पोस्टमार्टम के  लिए भिजवाया।

आज सुबह मोतीनगर थाना क्षेत्र में  बड़ा बाजार में एक दुकान के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उसके शरीर पर कपड़े कम थे । शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई। मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे पहुचे। वहां पुलिस भी मौजूद थी। उसकी शिनाख्त रविश्नकर वार्ड निवासी  नरेंद्र साहू पिता कनछेदी साहू के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार नरेंद्र साहू मजदूरी के लिए निकला था। 
मृतक का शव उठाने कोई नही आया । इस पर  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने एक आपे वाहन बुलवाया और पुलिस की मदद से शव वाहन में रखवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस कार्य मे ब्लाक अध्यक्ष नितिन पंचोरो, विकास साहू, जयदीप यादव, विकास मिश्रा ,राम गोपाल यादव, नरेंद्र यादव और अमित घोषी आदि में मदद की।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive