पेट्रोल-डीजल और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन
सागर । केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि तथा असमान छू रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर
आज साग़र जिले में जगह जगह प्रदर्शन हुआ।
मकरोनिया में हुआ प्रदर्शन
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में कांग्रेसजनों ने मकरोनिया स्थित पेट्रोल पम्प के समक्ष हाथों में तख्तियां और तिरंगे झन्डे लेकर प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि कम करने की पुरजोर माँग उठाई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज मंहगाई के इस दौर में प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना कर्फ्यू व लाक डाउन की वजह से आमजनों के काम धन्धे ठप हो जाने, आर्थिक रूप से पिछड़ जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल कीमतों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है।
प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी, सचिव राकेश राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर. आर. पारासर, अशरफ खान आदि ने केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि तथा असमान छू रही महंगाई पर तीखा प्रहार किया ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से वीरेन्द्र गौतम, सोनू जाॅर्ज विलियम्स, निर्वाण सिंह ठाकुर, कमल रैकवार, भागीरथ सब्जी वाले, रोहित वर्मा, राजा बुन्देला, सुदीप पटेरिया, निशांत आठिया, गुड्डू रैकवार, रज्जू साहनी,प्रकाश अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, देवराज तिवारी, जगन्नाथ लारिया, धीरज खरे, सुभान्शु तिवारी, आकाश शर्मा यज्ञेश तिवारी, पप्पू शर्मा, केशव चौधरी, चन्दन रैदास धर्मेन्द्र रजक आदि मौजूद थे।
शहर कांग्रेस ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया
शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसजनो ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में पोस्टर लहराते हुए थाली बजाकर मूल्य वृद्धि का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक रूप से कच्चे तेल के भाव कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी की आपदा को झेल रही देश की जनता जहां एक तरफ अपने रोजगार से वंचित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने तेल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार उद्योगपतियों की जेब और अपना सरकारी खजाना भर रही है।
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, प्रवक्ता संदीप सबलोक, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , पप्पू गुप्ता ,सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित ओंकार साहू भैयन पटेल रूपनारायण तोता यादव डॉ सीबी तिवारी गोवर्धन रैकवार ताहिर खान हेमराज रजक अलीम खान तज्जू लीलाधर सूर्यवंशी हरिश्चंद्र सोनवार वसीम खान वीरेंद्र राजे अजय अहिरवार श्रीदास रैकवार अनिल दक्ष सुनील पावा बिल्ली रजक विनोद कोरी आदिल राईन अरविंद दुबे कुंजीलाल लड़ीया शुभम उपाध्याय जयदीप यादव नितिन पचौरी फिरदोस कुरेशी अतुल नेमा साजिद रायन अभिषेक पाठक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें