Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर पौधे दिये महिलाओं को सेवादल ने



वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर पौधे दिये महिलाओं को सेवादल ने

सागर। बट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती के पावन पुनीत पर्व पर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रागंण पर महिलाओं को नीम,पीपल और तुलसी के पौधे उपहार में दिये और उनसे अपील की इन पौधों को सुरक्षित जगह रौपें और उनकी सुरक्षा पर ध्यान दे।
पालीक्लीनिक चमेली चौक और माडल स्कूल मैदान पर सेवादल सदस्यों ने नीम और पीपल के पौधे लगाये और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।
तत्पश्चात् कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी के दौर में रामबाग मंदिर प्रागंण पर 12 परिवारों की महिलाओं को राशन देकर उनकी परेशानी कम करने में मदद की, राशन के एक पैकिट में आटा-दाल-चावल-बिस्किट आदि रहता है,जिससे एक छोटे परिवार का 15 दिन तक भरण-पोषण होता है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन का संदेश देते हुये कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण,रोहित,अंकुर,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,विधाचरण गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

 
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com