Editor: Vinod Arya | 94244 37885

योगाचार्य डॉ विष्णु आर्य होंगे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) योग दिवस के मुख्य अतिथि होंगे

योगाचार्य डॉ विष्णु आर्य होंगे  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) योग दिवस के मुख्य अतिथि होंगे

सागर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत मानसिक स्वास्थ्य के लिए गठित कोविड़ टास्क फोर्स काशी हिंदू विश्वविद्यालय
21 जून 2021 समय 7 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शांति सद्भाव और खुशहाली की कुंजी विषय पर वेबिनार आयोजित कर रहा है। मुख्य अतिथि जानेमाने योगाचार्य और योग निकेतन - योग प्रशिक्षण संस्थान सागर  के संचालक  योगाचार्य डॉक्टर विष्णु कुमारआर्य होगे। यह जानकारी बी एच यू के प्रो संजय कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि योग सिर्फ आसान और प्राणायाम तक सीमित नहीं हैं बल्कि यह जीवन जीने की कला है और सम्पूर्ण जीवन शैली है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

1 comments:

  1. योगाचार्य डॉ विष्णु आर्य सागर शहर की शान है* संजीव सराफ

    जवाब देंहटाएं

Archive