पीएम स्वनिधि योजना एवं स्वनिधि से संमृद्वि योजना के क्रि सागर मध्यप्रदेश के चयनित 9 शहरों में अव्वल




पीएम स्वनिधि योजना एवं स्वनिधि से संमृद्वि योजना के क्रि सागर मध्यप्रदेश के चयनित 9 शहरों में अव्वल


साग़र । कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे स्ट्रीट वेंडर्स) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना( स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना) अंतर्गत नगर पालिक निगम के द्वारा सागर के पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रूपये तक का ब्याज मुक्त लोन बैंकों के माध्यम से दिलाया रहा है।  
स्वनिधि से संमृद्वि योजना के तहत मध्यप्रदेश के 09 शहरों क्रमशः (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर, गुना, छतरपुर) का पायलट आधार पर चयन किया गया है। इस योजना अंतर्गत 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में नगर पालिक निगम सागर ऋण वितरण कर लाभ दिलाने में मध्यप्रदेश के चयनित 9 शहरों में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही स्वनिधि से संमृद्वि योजना में भी सागर मध्यप्रदेश के चयनित अन्य 9 शहरों में प्रथम स्थान पर है। सागर में पीएम स्वनिधि के सभी लाभार्थियों की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी एकत्र कर डाक्यूमेंट तैयार किये जा रहे है और उनके परिवारों को भारत सरकार की अन्य 9 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं उनके परिवार जनों में से पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए 2906 नागरिकों ने आवेदन किये और 2788 नागरिकों को हितलाभ दिया जा चुका है। इसी प्रकार पीएम जीवन ज्योति योजना में 2036 नागरिकों ने आवेदन किये और 1953 नागरिकों को, पीएम जन धन योजना में 74 नागरिकों में से 73 नागरिकों को, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में 2430 नागरिकों में से 2221 नागरिकों को, पीएम श्रमयोगी मनधन योजना में 2297 नागरिकों ने आवेदन किये और सभी 2297 ही नागरिकों को, कंस्ट्रक्शन कार्यो हेतु रजिस्ट्रेशन योजना में 174 नागरिकों ने आवेदन किये और सभी 174 नागरिकों को, इनके परिवारों की महिला सदस्यों द्वारा जननी सुरक्षा योजना में किये गए 54 आवेदनों मे से 50 महिलाओं को एवं पीएम मातृ वंदना योजना आदि के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। उक्त सभी योजनाओं अंतर्गत सागर शहर के कुल 9972 लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों में से 9556 लोगों को लाभान्वित किया गया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive