9 ब्रम्हचारी बने छुल्लक महाराज,इनमें 2 सागर जिले से

9 ब्रम्हचारी बने छुल्लक महाराज,इनमें 2 सागर जिले से

सागर । जैन तीर्थंकर श्री शांतिनाथ भगवान के 9 जून को जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक के दिन प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र नेमावर मैं आचार्य विद्यासागर महाराज ने 9 ब्रह्मचारी भैया को छुल्लक महाराज की दीक्षा दी। 
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया की आचार्य श्री जी ने 10 प्रतिमाधारी 9 भैया जी को  महाराज की दीक्षा दी अब यह सभी महाराज सिर्फ लंगोट और दुपट्टा डालकर ही छुल्लक दीक्षा का पालन करेंगे।  9 मुनि महाराजो में  सागर जिले के मंडी बामोरा और जैसीनगर के एक ब्रह्मचारी भैया छुल्लक महाराज बने हैं  । 9 छुल्लक में मध्य प्रदेश के पांच, राजस्थान के तीन और हरियाणा के एक ब्रह्मचारी भैया को आचार्य श्री ने जैनेश्वरी छुल्लक दीक्षा दी है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


खातेगांव देवास,के ब्र.फूलचंद लुहाड़िया क्षुल्लक स्वाध्याय सागर, ब्र. शांतिलाल बांसबाड़ा राजस्थान क्षुल्लक प्रशांत सागर, मंडीबामोरा सागर के ब्र. ताराचंद क्षुल्लक मौन सागर, रेबाड़ी हरियाणा के ब्र. सतेन्द्र क्षुल्लक चिंतन सागर, अशोक पांड्या बानापुरा होशगाबाद, क्षुल्लक अगम्य सागर, ब्र. राजेश जैसीनगर, क्षुल्लक अटल सागर,भागचंद जी किशनगढ़ राजस्थान क्षुल्लक वैराग्य सागर,संतोष पांड्या इंदौर क्षुल्लक निकट सागर, बसंत जी बागीदौरा राजस्थान,क्षुल्लक परीत सागर जी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें