एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस वर्चुअल सम्मेलन 2021 में शालिनी जैन का चयन
★ एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस वर्चुअल सम्मेलन 2021 चार दिवसीय आयोजन का समापन
सागर। मैसेंजर ऑफ पीस विश्वव्यापी मुहिम है जिसका मुख्य उद्देश्य आज के नवयुवक और नवयुवतियों को विश्व शांति के कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस के 10 वर्ष पूरे होने पर चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जो कि 24 जून से 27 जून तक हुआ। इसमें पूरे भारत से लगभग 481 रजिस्ट्रेशन में से केवल 150 स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर,रेंजर का चयन किया गया गया।जिसमें मध्यप्रदेश की मैसेंजर ऑफ पीस की स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन का चयन किया गया।
★ एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस वर्चुअल सम्मेलन 2021 चार दिवसीय आयोजन का समापन
सागर। मैसेंजर ऑफ पीस विश्वव्यापी मुहिम है जिसका मुख्य उद्देश्य आज के नवयुवक और नवयुवतियों को विश्व शांति के कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। एशिया पेसिफिक रीजन मैसेंजर ऑफ पीस के 10 वर्ष पूरे होने पर चार दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जो कि 24 जून से 27 जून तक हुआ। इसमें पूरे भारत से लगभग 481 रजिस्ट्रेशन में से केवल 150 स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर,रेंजर का चयन किया गया गया।जिसमें मध्यप्रदेश की मैसेंजर ऑफ पीस की स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन का चयन किया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करे
वेबसाईट
उद्घाटन समारोह,वीडियो प्रस्तुति (एमओपी का एक दशक)वैश्विक रिपोर्ट,पिछले 10 वर्षों में एमओपी शांति के संदेशवाहक सफलता की कहानियां,बीओजी पर ब्रीफिंग और समूहों में स्थानांतरण,ब्रेकआउट समूह (सीखने का अवसर), जाचना और परखना, एमओपी कार्यक्रम के प्रचार में सोशल मीडिया का उपयोग, परियोजना प्रबंधन,एमओपी रोड शो इनोवेशन,एमओपी कॉफी टेबल बुक प्रमोशन,प्रश्नोत्तरी और आइस ब्रेकर,शांति गतिविधि, एमओपी के अगले दशक की योजना,समापन समरोह आदि जूम ऐप्प पर लाइव चली। इस वर्चुअल सम्मेलन में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय सागर से श्रीमती जैन के चयन होने पर संस्था प्राचार्य डॉ एस. के.चौरसिया सहित विद्यालय परिवार ने बधाई दी।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें