वेक्सीनेशन : 15 जून मंगलवार को इन केंद्रों पर होगा
सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 15 जून मंगलवार को कोविड 19 टीकाकरण,सागर षहरी क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को, कोवैक्सीन एवं कोविषील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित सत्रों पर लगाया जावेगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने आमजन से अपील की हैं कि द्वितीय डोज अवश्य लगवाये ताकि आपका पूर्ण टीकाकरण हो,कोरोना संक्रमण से आप एवं अपने परिवार व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं और दूसरों को भी लगवाने हेतु प्रेरित करे । भ्रम और अफवाहों से दूर रहें ।
शहरी क्षेत्र सागर
1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2. पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
3. न्यू कैंट स्कूल सदर।
4. कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
5. पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
6. कन्या माध्यमिक षाला हुलासीराम मुखारया सदर सागर
7. आर्य समाज कन्या स्कूल कटरा बाजार ।
8. मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा बाजार सागर ।
9. संतकंवरराम वार्ड सिंधी धर्मशाला सागर।
सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 15 जून मंगलवार को कोविड 19 टीकाकरण,सागर षहरी क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को, कोवैक्सीन एवं कोविषील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित सत्रों पर लगाया जावेगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने आमजन से अपील की हैं कि द्वितीय डोज अवश्य लगवाये ताकि आपका पूर्ण टीकाकरण हो,कोरोना संक्रमण से आप एवं अपने परिवार व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं और दूसरों को भी लगवाने हेतु प्रेरित करे । भ्रम और अफवाहों से दूर रहें ।
शहरी क्षेत्र सागर
1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2. पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
3. न्यू कैंट स्कूल सदर।
4. कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
5. पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
6. कन्या माध्यमिक षाला हुलासीराम मुखारया सदर सागर
7. आर्य समाज कन्या स्कूल कटरा बाजार ।
8. मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा बाजार सागर ।
9. संतकंवरराम वार्ड सिंधी धर्मशाला सागर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें