नर्सेस कर्मचारियों का मांगो को लेकर होगा 10 जून से आंदोलन ,गेट मीटिंग में आंदोलन की तैयारी
साग़र। नर्सेस कर्मचारियो की बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में अपनी वर्षो से लंबित 8 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु गेट मीटिंग हुई । मांगो के सम्बंध में समस्त नर्सेस कर्मचारियों को जानकारी दी गई, सभी ने सहमति देते हुए विभाग,शासन से मांग की है कि शीघ्र हमारी मांगो का चर्चा के माध्यम से निराकरण किया जाबे। जो आदेश है और संघ के साथ पूर्व में हुई चर्चा अनुसार जिसमे सम्बन्धित शासन,विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मांगों पर जो सहमति दी गई थी। उस कार्यवाही विबरण के अनुसार कार्यवाही कर आदेश जारी करे, अन्यथा प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नर्सेज कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर 10 जून 2021 से चरणबद्ध आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा। प्रदेश के समस्त जिला स्तर पर इसी प्रकार बैठकें आयोजित कर आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
ये है मुख्य मांगे
(1)--नर्सेस कर्मचारियों का केंद्र एवं अन्य प्रदेशों की भांति नाम परिवर्तित किया जावे स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर एबं नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बनाया जाय ,
(2 )---डिप्लोमा एवं डिग्री धारी नर्सेस कर्मचारियों को तीन एवं चार विशेष वेतन वृद्धि चिकित्सा महाविद्यालय एवं रीवा मैं दी गई है, जबकि प्रदेश में ही अन्य चिकित्सा महाविद्यालय मैं कार्यरत नर्सेज कर्मचारियों को नही दी जा रही विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार कर वेतन वृद्धि का लाभ आज दिनांक तक नहीं दिया गया शेष चिकित्सा महाविद्यालयों के नर्सेज कर्मचारियों को तीन एवं चार वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे ।
(3)--अन्य प्रदेशों की प्रदेश के नर्सेस कर्मचारियों को ग्रेड 2 का दर्जा दिया जाए व वेतनमान 9300--- 4600--- 34800 दिया जाए
(4)---स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की भांति स्वास्थ्य एबम चिकित्सा शिक्षा विभाग,आयुष के समस्त नर्सेज कर्मचारियों ,पैरामेडिकल तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आकस्मिक रात्रि कालीन चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा
(5)--- जिन नर्सिंग सम्बर्ग को अस्पताल प्रबंधन का विभागीय कोर्स शासन द्वारा नई दिल्ली एवं मुंबई में कराया गया है उन्हें सहायक अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी जिस स्थान पर पदस्थ है उन्हें वहां पर ही सहायक अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी दी जावे
(6)---मेल नर्सों की भर्ती की जावे
(7)---समस्त मेडिकल कॉलेज मैं जीपीएफ काटा जा रहा है मगर आज दिनांक तक ना तो पी आर ए एन नंबर दिए गए और ना ही एनपीएस में जमा किया गया अतः उक्त पैसों को नियमानुसार एनपीएस में जमा कर कर्मचारियों को लाभ दिया जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन किया जावेगा
(8)--- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में संचालनालय स्तर पर सहायक संचालक नर्सिंग के पद पर नर्सिंग संवर्ग से ही सहायक संचालक नर्सिंग बनाया जाए अन्य किसी भी केडर से नहीं ।
गेट मीटिंग में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति पाण्डे संभागीय अध्यक्ष श्रीमति शिरीन अहिरवार, सभागीय उपाध्यक्ष श्री सुनील बेनीवाल वरिष्ठ संभागीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र मित्तल श्रीमति मधु खरे ,जिला सचिव नरेंद्र सिंह राजपूत ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रजापति जिला सह सचिव श्री अरुण पी आर कोषाध्यक्ष , बबलेश अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य सुश्री गौरी चार्वे, सुश्री सपना नायक, राहुल कुशवाहा, श्गदीश कुशवाह रामानंद चतुर्वेदी श्री जितेन्द्र प्रजापति श्री जितेन्द्र सिंह वह अन्य उपस्थित हुए।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें