Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : निजी अस्पतालों के विरूद्ध शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित

SAGAR : निजी अस्पतालों के विरूद्ध शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित

सागर ।  मध्यप्रदेश शासन मुख्य सचिव कार्यालय मंत्रालय भोपाल के आदेश द्वारा लेख किया गया है कि प्रदेश में विभिन्न निजी स्वास्थ संस्थाओं द्वारा कोविड -19 का इलाज किया जा रहा है । इन अस्पतालों के द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वतः घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल https://sarthak.nhmmp.gov.in/covid 
में प्रदर्शित हैं ।
निजी अस्पताल इन पैकेजेस के अनुरूप ही मरीजों की विलिग करें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अस्पताल प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जाच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये शासन स्तर पर समिति गठित की गई हैं ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा इसी प्रकार सागर जिला अन्तर्गत निजी अस्पतालों के विरूद्ध बिलिंग आदि के सबध में प्राप्त होने वाली शिकायतो की जांच कर प्रतिवेदन शासन की ओर प्रेषित करने हेतु निम्नानुसार समिति गठित की गई है।
समिति में शहरी क्षेत्र हेतु श्री अखिलेश जैन, अपर कलेक्टर सागर अध्यक्ष होंगे।  श्री सी ० एल ० वर्मा , नगर दण्डाधिकारी सागर सदस्य सचिव, श्री राकेश अहिरवार, अधीक्षक , भू - अभिलेख सागर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
समिति में ग्रामीण क्षेत्र हेतु श्री इच्छित गढ़पाले , अपर कलेक्टर विकास एव जिला पंचायत सीईओ सागर अध्यक्ष होंगे। अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) सदस्य सचिव एवं तहसीलदार सदस्य होंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive