SAGAR : घर में पिता,छोटे भाई और बेटा पाजिटिव, नहीं रुके कलेक्टर जिम्मेदारी निभाने में
सागर। कोरोना संक्रमणकाल में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो संक्रमण के प्रभाव से बचा हो। कोरोना संक्रमण ने हर एक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है। ऐसा ही सागर कलेक्टर दीपक सिंह के साथ हुआ जब उनके पिताजी, छोटे भाई एवं बेटा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कलेक्टर दीपक सिंह ने तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लेकर गाइडलाइन के अनुसार उन्हें आयसोलेट किया एवं चिकित्सकीय उपचार चालू रखा।
दौर मुश्किल था परंतु, कर्तव्य परायणता का ऐसा उदाहरण दिया जिसमें वे एक दिन भी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे और लगातार अपना कर्तव्य निभाते रहे।कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बमुश्किल दो दिन घर से काम किया और तीसरे दिन ही कार्यालय उपस्थित होकर पुनः बागडोर संभाल ली। शासन, प्रशासन स्तर पर लगातार ऐसे कई उदाहरण सामने आ रहे हैं जो स्वयं अथवा अपने परिवार में किसी सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। आज, जरूरत है कि, सभी एक साथ मिलकर काम करें।इसमें जनता का सहयोग और जागरूकता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमण को एक वर्ग अकेला परास्त नहीं कर सकता। समय की माँग है कि, सभी अपना-अपना दायित्व निभाएँ और जिम्मेदारी पूर्वक आवश्यक सावधानियां रखें।
सागर। कोरोना संक्रमणकाल में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो संक्रमण के प्रभाव से बचा हो। कोरोना संक्रमण ने हर एक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है। ऐसा ही सागर कलेक्टर दीपक सिंह के साथ हुआ जब उनके पिताजी, छोटे भाई एवं बेटा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कलेक्टर दीपक सिंह ने तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लेकर गाइडलाइन के अनुसार उन्हें आयसोलेट किया एवं चिकित्सकीय उपचार चालू रखा।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें