Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR। कोविड वैक्सीन इन केंद्रों पर लगेगी


SAGAR। कोविड वैक्सीन इन  केंद्रों पर लगेगी

साग़र।  जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 19 मई दिन बुधवार को कोविड 19 वैक्सीनेषन, सागर षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।
18 वर्ष से उपर कें हितग्राही आनलाईन बुकिंग हेतु प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक मंगलवार, बुधवार, षुक्र्रवार एवं रविवार को बुकिंग हेतु पोर्टल खोला जाता है।
षासन द्वारा कोविषील्ड वैंक्सीन के द्वितीय डोज के बीच में अन्तर 06 से 08 सप्ताह से बढाकर 12 सें 16 सप्ताह करने की मंजूरी दी हें 45 वर्ष से उपर के हितग्राही अपना द्वितीय डोज लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्र पर 12 सें 16 सप्ताह के अन्तर से टीका लगवा सकते है और परेषानियों से बच सकते है एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज में 04 से 06 सप्ताह के अंतर से टीका लगवा सकते है।

शहरी क्षेत्र सागर
1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  
ग्रामीण क्षेत्र सागर
1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive