SAGAR : घर पहुँच सेवा से मंगा सकेंगे सब्जी, दूध, फल और किराना ★ सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर ,देखे सूची

SAGAR : घर पहुँच सेवा से मंगा सकेंगे सब्जी, दूध, फल और किराना

★ सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर ,देखे सूची


सागर :  कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है। जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बने रहे इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सब्जी, फल,दूध एवं किराना के लिए संबंधित दुकानदारों के नंबर जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से होम डिलेवरी अर्थात घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की डिलिवरी की जा सकेगी।

साथ ही स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान संक्रमण की रोकथाम हेतु कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में संपूर्ण, आंशिक लॉकडाउन के दौरान जनसामान्य आवश्यक वस्तुएं जैसे कि किराना , फल - सब्जी एवं दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद की आपूर्ति घर पहुँच सेवा ( होम डिलेवरी ) के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर स्मार्ट शांपिग लिंक बनायी गई है। जिसमें उपभोक्ता सागर स्मार्ट सिटी एप को प्ले - स्टोर से डाउनलोड कर स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण लिंक में जाकर सागर स्मार्ट शांपिग के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें यथा किराना , फल - सब्जी , दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के विक्रेताओं के संपर्क नंबर , व्हाटसएप्प नंबर , दुकान का नाम एवं पता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपनी निकटवर्ती दुकानदार को उसके दिये गये नंबर पर कॉल करके या चांही गई सामग्री की सूची व्हाटसएप्प पर भेजकर अपने घर अथवा स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई होम डिलेवरी सेवा शुल्क 20 रूपये का भुगतान कर सामग्री मंगवा सकते है ।
















---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें