Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : दस देशी बम मिले, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

SAGAR : दस देशी बम मिले, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट


सागर।  सागर के सुरखी थाना अंतर्गत सींगना निटर्री गांव के पास  10 बम हथगोले पडे मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गयी।गांव के लोगो ने बिलहरा चौकी फ़ोन कर इस घटना की जानकारी दी।जिसके बाद  बी डी एस और पुलिस टीम मौके पर पहुचकर इन हथगोलों की बारे में जानकारी ली।जिसके बाद इस नतीजे पर पहुचे की जंगली सुअर और जानवरों को मारने के लिए इस तरह के हथगोलों का देसी रूप में इनका उपयोग किया जाता है।मोके पर पहुची बम निरोधक दस्ते ने इन हथगोलों को नष्ट कर दिया।
ASPविक्रम सिंह ने बताया कि 10 रस्सी लिपटे  विस्फोटक पदार्थ  मिले है। बम निरोधी दस्ते ने इनको डिस्पोज कर दिया है। 
हालांकि इतनी मात्रा में कैसे आये इस बात का पुलिस अभी भी पता नही लगा पाई है पर इतना जरूर है पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive