Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर गढाकोटा के पास पलटा

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर  गढाकोटा के पास  पलटा

★ टेंकर पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा है सड़क किनारे 

साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ )। झारखंड बोकारो से भोपाल जा रहा एक बड़ा आक्सीजन लिकिवड टेंकर साग़र - दमोह  सड़क मार्ग पर गढाकोटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर हड़कम्प मच गया।  अलसुबह हुए इस हादसे के कारण प्रशासन ने क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया टेंकर को । वही चारो तरफ बेरिकेट्स लगाकर पुलिस बल लगाया हुआ है। सुरक्षा के तौर पर फायर ब्रिगेड आदि रखी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


SDOP रहली कमलसिंह ने बताया कि टेंकर क्रमांक R J 01 GB 7279 सागर जिले के गढाकोटा दमोह रोड पर चानौआ गांव के पास पलटा है।  ऑक्सीजन टैंकर पूरी तरह सुरक्षित, कोई लीकेज नहीं हुआ है।  आक्सीजन को दूसरे टैंकर में 
शिफ्ट कर भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से अभी टीम आ रही है।  कोई जानवर सड़क पर आ गया और उसको बचाने के फेर में टेंकर पलट गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive