Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार



साग़र। कोतवाली पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी आदेश का उल्लंघन कर राजश्री गुटखा का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो आरोपियों के पास से सवा लाख रुपये का गुटखा और जर्दा पकड़ा है। पुलिस ने आपे भी जब्त किया है। 
थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी साग़र के द्वारा पारित आदेश क्रमांक/ 189/ रीडर /जी द /2021 Sagar दिनांक 7:05 2021 में संपूर्ण सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आदेश दिनांक से दिनांक 17 मई 2021 के प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा सर्वसाधारण के लिए पालानार्थ निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है! इस दौरान पुलिस को राजश्री गुटखा की कालाबाजारी और अवैध रूप से परिवहन की सूचना भी मिल रही थी। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आदेश के परिपालन में सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साग़रके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवल आर्य के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक आपे क्रमांक एम पी 15 एल ए 12597 को चेक किया गया ।जिसमें 5 बोरा राजश्री गुटखा एवं दो बोरी जर्दा के कीमती करीबन ₹1,25,000  एवं आपे  कीमती ₹2,00000 में  आरोपी राहुल जैन पिता दीप चंद्र जैन उम्र 30 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर एवं आरोपी क्रमांक 2, सुरेश मोहनानी पिता किशन चंद्र उम्र 40 साल निवासी थाना मोती नगर के विरुद्ध अपराध धारा 188 ,270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के मूताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय मे  परिवहन की अनुमति है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive